currentindianews

Search
Close this search box.

Follow Us:

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट:भोपाल, नर्मदापुरम-रीवा में तेज बारिश का अनुमान; इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में भी गिरेगा पानी

मानसून सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जबकि रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, शिवपुरी समेत 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, टीकमगढ़, सतना, रीवा, शहडोल और अनूपपुर में मध्यम से भारी हो सकती है। अगले 24 घंटे में यहां 2 से 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर रहा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहा। अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है। बावजूद रविवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। 12-13 सितंबर से एक बार फिर से मानसूनी सिस्टम एक्टिव होगा। इससे 18-20 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा।

आकाशीय बिजली गिरने से 70 बकरियों की मौत

अशोकनगर के ईसागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 70 बकरियों की मौत हो गई। शनिवार को चरवाहा कल्याण सिंह बकरियों को चराने के बाद घर लेकर आया और घर के अंदर करके बाहर से दरवाजा लगाकर चला गया। रात में आकाशीय बिजली गिर गई। रविवार सुबह बकरियों को निकालने पहुंचा तो देखा कि सारी बकरियां मरी पड़ी है। यह सभी बकरियां रंजीत खटीक की थीं।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

नर्मदापुरम में 4, भोपाल में 2 इंच बारिश हुई

शनिवार को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश हुई। रविवार सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 4 इंच पानी गिरा। भोपाल शहर में दो इंच, छिंदवाड़ा में ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की है। दमोह-बैतूल में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसी तरह सागर, रतलाम, उमरिया, पचमढ़ी, सीधी, उज्जैन, गुना, सिवनी, शिवपुरी, ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल, इंदौर, धार, मलाजखंड, मंडला और सागर में भी कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई।

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश से आंकड़ा बढ़ा
मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि, कुल बारिश का आंकड़ा अभी भी 17% कम है। प्रदेश में अब तक 28.16 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.38 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 11% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 19% कम बारिश दर्ज की गई है। पहले पश्चिमी हिस्से में औसत से कम बारिश का आंकड़ा 23% तक पहुंच गया था।

  • प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक 43.94 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है।
  • सिवनी में 39.58 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 35 इंच से अधिक है।
  • इंदौर में 34 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, कटनी, पन्ना, सागर, शहडोल और उमरिया में आंकड़ा 32 इंच या इससे अधिक है।

इन जिलों में कम बारिश

  • अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना में कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच या इसके आसपास ही है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • मध्यम से भारी बारिश: भोपाल, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, टीकमगढ़, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर।
  • हल्की बारिश/गरज-चमक: नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, श्योपुरकलां।
Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज