currentindianews

Search
Close this search box.

Follow Us:

सुपेला क्षेत्र में चोरों का आतंक

भिलाई। सुपेला, रामनगर, कृष्णा नगर के आसपास इन दिनों चोरों का गेंग बड़ा सक्रिय हो गया है। इस गेंग में नाबालिक बच्चों का उपयोग किया जा रहा है। बड़े चोरों ने एक ऐसी योजना बनाई है कि यदि बच्चा नाबालिग है और चोरी करते पकड़ा भी जाता है तो वो आसानी से छूट जाता है और बड़े चोर गिरफ्तारी से बच जाते हैं। सुपेला, आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री, कृष्णा नगर जैसे क्षेत्र में 10-12 चोरों का गिरोह लम्बे समय से सक्रिय है। आकाशगंगा में 2 महीने के अंदर 5 से 10 चोरियां हुई जिसमें केमरे के जरिये बच्चों को चोरी करते पकड़ा गया। यह गिरोह आज भी सुपेला क्षेत्र में सक्रिय है। छोटे-छोटे बच्चों को 200-500 रुपये देकर उनसे चोरी करवाते हैं और इस खेल में बड़े चोर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। घर के बाहर पड़ा सामान हो, स्कूल-मोटर साइकिल खड़ी हो, लोहा पड़ा हो इन सब पर नजर चोर गेंग की रहती है जो रात को 12 बजे के बाद चोरी करवाते हैं।

कल 9 तारीख की रात 12.50 मिनट पर सुपेला पांच रास्ते में एक तिमंजिला माकान में तीन-चार चोर चोरी करने घुसे और छत में लगे ताले को राड से तोड़ा और छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया। मकान मालिक के बच्चों को कैमरा बंद होने पर शक हुआ कि छत का कैमरा कैसे बंद हो गया अचानक इस आशंका के साथ छत पर जब बच्चों ने दरवाजा खोल कर देखा 3 लड़के मकान के कूद कर भाग गये एक चोर मौके पर पकड़ लिया गया। वह नाबालिग था और चोर माफियाओं के इशारे पर काम करता था। सुपेला पुलिस को रात 1 बजे घर वालों ने फोन कर के बुलाया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। इस तरह सुपेला क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज