currentindianews

Search
Close this search box.

Follow Us:

नेपाल ने भारत को दिया 231 रन का टारगेट:2.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 17/0; बारिश के कारण मैच दूसरी बार रुका

नेपाल ने एशिया कप के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं। मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है।

आसिफ की फिफ्टी के सहारे नेपाल ने बनाए 230 रन
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोली और शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल टीम है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।

आसिफ शेख ने 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी की
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। आसिफ को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन यहां से उन्होंने अपनी पारी बिल्ड की और 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई।

नेपाल के बाकी बैटर्स में सोमपाल कामी ने 48, कुशल भुर्तेल ने 38, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 और गुलशन झा ने 23 रन बनाए। इनके अलावा 6 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज