currentindianews

छत्तीसगढ़ में नेशनल-हाइवे का सड़क-पुल बहा, 70 गांव टापू में तब्दील, दल्लीराजहरा से मानपुर का टूटा संपर्क  

छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर में रात में मूसलाधार बारिश हुई। दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश में बह गया। इस हादसे मे मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की संघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज