currentindianews

दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें:भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट डायवर्ट; अन्य गाड़ियों के रूट में भी परिवर्तन

दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन को 8 से 11 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इससे वहां रुकने वाली ट्रेनें अब नहीं रुकेंगी। इसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। यदि यात्री इन ट्रेनों से सफर कर रहे हैं, उनके लिए यह काम की खबर है।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

  • 7 से 10 सितंबर तक छिंदवाड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ओखला-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-शकूरबस्ती होकर गंतव्य को जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पर 10 मिनट ठहराव लेगी।
  • 8 से 11 सितंबर तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग के बजाय पटेलनगर, ओखला स्टेशन पर रुकेगी।
  • 8 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22706 जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग के बजाय बादली, पटेलनगर, ओखला स्टेशन पर रुकेगी।

बादली, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती, स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

  • अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 8 एवं 9 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 9 और 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12752 जम्मूतवी-एचएस नांदेड़ एक्सप्रेस, 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस बादली स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
  • इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 एवं 8 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस, 8 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12751 एचएस नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 9 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस, 9 एवं 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज