बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. गठबंधन का कन्वीनर बनने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा।
I.N.D.I.A की तीसरी में जारी होगा गठबंधन का लोगो
मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है। I.N.D.I.A. की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई दूसरी बैठक हुई थी।
नीतीश ने कहा कि, ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम तो आपको बराबर कह रहे हैं.. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा.. हमारी कोई इच्छा नहीं है। सबको एकजुट करना चाहते हैं और सब लोग मिलकर करें.. हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए.. हम तो सबके हित में चाहते हैं.. हम लोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं’।