छत्तीसगढ़ के लिए जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित सीट दुर्ग जिले की पाटन है. कारण, यहां से बीजेपी ने विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. ओबीसी बहुल सीट पाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है. विजय बघेल CM भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं. ADVERTISEMENT भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन सीट से आमने-सामने होंगे 0:50 भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन सीट से आमने-सामने होंगे सुमी राजाप्पन सुमी राजाप्पन रायपुर, 17 अगस्त 2023, (अपडेटेड 17 अगस्त 2023, 6:32 PM IST) बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ में 21 तो मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बुधवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये लिस्ट जारी की गई है. छत्तीसगढ़ के लिए जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित सीट दुर्ग जिले की पाटन है. कारण, यहां से बीजेपी ने विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. ओबीसी बहुल सीट पाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है. विजय बघेल भूपेश बघले के भतीजे लगते हैं. यानी इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है और चाचा-भतीजे के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं. दरअसल, पाटन विधानसभा हमेशा से जिले में राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस इलाके में प्रारंभ से ही राजनीतिक चेतना रही है, जिसका असर चुनाव में देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि यहां के मतदाताओं ने हमेशा अपने विवेक से मतदान किया और परिणाम में हरबार उलट फेर होते रहे हैं. सम्बंधित ख़बरें Bhupesh baghel PM के परिवारवाद वाले बयान पर CM बघेल का पलटवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘उन्हें राहुल गांधी फोबिया हुआ’, स्मृति ईरानी पर CM भूपेश बघेल का तंज भूपेश बघेल-फाइल फोटो छत्तीसगढ़: शैक्षणिक संस्थाओं में लागू होगी 58 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था, कैबिनेट की मुहर Bhupesh baghel on bjp PM मोदी के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार भूपेश बघेल के साथ TS सिंहदेव (फाइल फोटो) ‘कांग्रेस जीती तो CM बघेल ही होंगे’, डिप्टी सीएम बनते ही सिंहदेव ने दिया ‘वॉकओवर’ ADVERTISEMENT चौथी बार आमने-सामने होंगे चाचा-भतीजा बता दें कि पिछले बार इस सीट से बीजेपी ने भूपेश बघेल के सामने मोती लाल साहू को मैदान में उतारा था. तब भूपेश बघेल ने 27000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. यह चौथी बार है जब विजय बघेल अपने चाचा भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में होंगे. विजय सबसे पहले 2003 में एनसीपी के टिकट पर पाटन सीट से भूपेश बघेल से सामने चुनाव लड़े थे. तब वह हार गए थे. 2008 में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को 7500 वोटों से हराया था. वहीं इसके बाद चाचा-भतीजे 2013 में भी आमने-सामने थे, लेकिन भतीजे को हार का सामना करना पड़ा था. 2013 के नतीजे कांग्रेस के भूपेश बघेल को 68185 वोट मिले थे. बीजेपी के विजय बघेल को 58442 वोट मिले थे. 2008 के नतीजे बीजेपी के विजय बघेल को 59000 वोट मिले थे. कांग्रेस के भूपेश बघेल को 51158 वोट मिले थे. 2003 के परिणाम कांग्रेस के भूपेश बघेल को 44217 वोट मिले थे. एनसीपी के विजय बघेल को 37308 वोट मिले थे. पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरे की भी सीट बदली वहीं बीजेपी ने पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरे राम विचार नेताम की भी सीट बदल दी है. बलरामपुर की जगह इस बार उन्हें रामानुगनज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. नेताम 30 साल से ज्यादा समय से राजनीति में हैं और वह 10 साल तक कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. साथ ही एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. इनके अलावा पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को खैरागढ़ से टिकट दिया है. देखें किसे कहां से मिला टिकट-
2018 में छत्तीसगढ़ चुनाव में ऐसा था रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीट पर ही जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 विधानसभा सीटें जीतकर सरकार बनाई. अब बीजेपी के कई मुद्दों को लेकर तैयारी में जुटी है और जिन सीटों पर हार मिली, उसके कारणों का पता लगाकर आगे की रणनीति बना रही है.