currentindianews

Ipl 2023:दो दिन पहले ही यश ने रिंकू को बताया था बड़ा खिलाड़ी, अब उन्हीं के हाथों खाए पांच छक्के, कमेंट वायरल

IPL 2023: Rinku Singh, Yash Dayal  Instagram Chat Viral; Yash Called Rinku Big player before 5 sixes

पहली तस्वीर में रिंकू और नीतीश हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में यश दयाल हैं
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया है। केकेआर को जीत के लिए आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन की दरकार थी, रिंकू ने अपनी पावर हिटिंग स्किल से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि रिंकू ने जिस गेंदबाज को पांच छक्के लगाए, वह उनके अच्छे दोस्त हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं यश दयाल। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों रणजी में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं। दो दिन पहले ही यश और रिंकू की इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई थी। तब यश ने रिंकू को बड़ा खिलाड़ी बताया था और अब रिंकू ने उन्हीं की गेंद पर पांच छक्के जड़ दिए।

Source link

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज