currentindianews

Gehlot Vs Pilot:गहलोत-पायलट जंग से फिर मुश्किल में आलाकमान, जानें Cm पद के घमासान से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ

Gehlot vs Pilot: crisis in rajasthan politics between ashok gehlot and sachin pilot and how crisis resolved

अशोक गहलोत और सचिन पायलट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सत्ताधारी कांग्रेस में फिर से पायलट बनाम गहलोत की लड़ाई शुरू हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर हैं। रविवार को पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- गहलोत वसुंधरा राजे सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच नहीं करा रहे हैं। इसके विरोध में पायलट ने एक दिन के धरने का भी एलान किया है।  

ये पहली बार नहीं है जब सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई सुर्खियों में आई है। 2018 से अब तक कई मौकों पर दोनों आमने-सामने हुए हैं। आइये जानते हैं राजस्थान में कब-कब आमने-सामने हुए गहलोत और पायलट? कैसे इन विवादों का पटाक्षेप हुआ?

Source link

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज