भिलाई। भिलाई नगर निगम ने एक लम्बे समय के बाद शहर की सुंदरता एवं अवैध कब्जों से निजात दिलाने के िलए जिस तरह से अभियान छेड़ा है यदि उस पर कड़ाई से नजर रखी जाये और दोबारा अवैध कब्जा न हो इसको लेकर यदि निगम संकल्प लेता है तो निश्चित रुप से शहर में हो रहे अवैध कब्जों से जो शहर की सुंदरता खराब हो रही है उस पर रोक लग सकती है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने जिस तरह से पिछले शनिवार से लेकर अभी तक अवैध कब्जा मुक्त अभियान चलाया है।
निश्चित रुप से लोगों ने राहत की सांस ली है। खासकर सुपेला मार्केट और दक्षिण गंगोत्री, उत्तर गंगोत्री, आकाशगंगा जैसे मार्केट में अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम छेड़ी है वे न केवल जरुरी थी बल्कि लोगों को अवैध कब्जों से बड़ी परेशानी हो रही थी अभी भी बहुत से ऐसे अवैध कब्जे में जिसे खाली कराना चाहिए। आकाशगंगा में बनी गुमटियों पर जो अवैध कब्जा किया गया है उनसे यादायाद प्रभावित होता है और आम आदमी को परेशानी होती है उसे भी निगम को खाली कराना चाहिए। फिर भी निगम की चल रही कार्रवाई को लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि निगम इसी तरह अवैध कब्जों पर नजर रखेगा।