अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के तारतम्य में आज भिलाई 3 में वसुंधरा नगर, पदुम नगर,पंचशील नगर,ड्रिमसिटी के परिवारजनो से मुलाकात कर सुभाशीष प्राप्त किया। वार्ड क्रमांक 30 के सभी हमारे मतदाता 17 तारिक के इंतजार में है कब 17 तारिक आए और कमल का बटन दबाकर विकास का कमल खिलाएं।
यह उमंग और उत्साह भाजपा परिवार के विश्वास के साथ जीत का प्रमाण है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी, वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिकजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।