currentindianews

यूपी के बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 4 लोग अभी भी दबे

यूपी के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, बिल्डिंग गिरने की सूचना सुबह 3 बजे मिली। हमने 12 लोगों को बचाया है। 3-4 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है। SDRF की टीम मौजूद है। NDRF जल्द ही पहुंचेगी। जिन 12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।

घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। यहां हाशिम का तीन मंजिला मकान रात को अचानक भरभराकर गिर गया। जब हादसा हुआ उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज