रायपुर रेलवे स्टेशन हाईटेक बनाया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग का कलर बदलकर अब इसे हरे रंग में रंगा जाएगा। अभी यात्री जिस तरह लिफ्ट की तलाश में भटकते हैं और लिफ्ट मिल भी जाती है तो आधा आधा घंटे इंतजार करना पड़ता है, ये दिक्कत दूर हो जाएगी। स्टेशन में 42 लिफ्ट और 21 एक्सेलरेटर लगाए जाएंगे। यानी यात्रियों को जरा भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ प्रवेश द्वार को और बड़ा किया जाएगा। बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश दिखाई देगा। बिल्डिंग में विशाल कांकोर्स, बड़ा छत, 4 नए बड़े फुटओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं और बड़ी कार पार्किंग बनायी जाएगी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24,479 करोड़ की लागत से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के रि-डेवलपमेंट की आधार शिला रखी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत जो तेजी से विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इसमें नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नए संकल्प हैं। उन्होंने बताया कि देश के लगभग 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब आधुनिकता के साथ अमृत भारत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, सांसद सुनील कुमार सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है। रेलवे के विकास का देश के विकास पर सीधा प्रभाव पड़ता है। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके तहत वेटिंग हाल, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि बनाए जाएंगे।
स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन स्टेशन का रूप दिया जाएगा, जहां प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग के अनुकूल सुविधाएं रहेंगी। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे ।
जानिए कितने की लागत से बनेगा स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, तिल्दा और अकलतरा रेलवे स्टेशन को कुल 1460 करोड़ रुपए खर्च कर इसे बनाया जाएगा। इस योजना के तहत रायपुर स्टेशन को 470 करोड़, बिलासपुर को 465 करोड़, दुर्ग को 455 करोड़, भिलाई को 26.2 करोड़, महासमुंद को 15.9 करोड़, तिल्दा को 13.8 करोड़ रुपए और अकलतरा को 13.7 करोड़ की सौगात दी गई है।