currentindianews

जोधपुर के मिर्ची बड़े ने भूला दिया मुम्बई के वड़ा पाव का स्वाद: आशीष विद्यार्थी

जोधपुर। जोधपुर शहर जितना दाल बाटी के लिए फेमस है उतना ही मिर्ची बड़ा के लिए भी है। ऐसे में कोई सेलिब्रेटी जोधपुर आए और मिर्ची बड़ा ना खाए तो ऐसा संभव नहीं। जब भी कोई सेलिब्रेटी जोधपुर आते है तो पहले यहां का मिर्ची बड़ा खाते है और उसके बाद ही दूसरा काम करते है।

बाॅलीवुड स्टार आशीष विद्यार्थी ने भी अपने जोधपुर प्रवास पर पहले मिर्ची बड़ें का स्वाद चखा और उसके बाद अपनी अनाम फिल्म की शुटिंग के लिए रवाना हुए। विद्यार्थी अपणायत के इस शहर में मिले आदर सत्कार से ही नहीं बल्कि यहां के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े के स्वाद से भी काफी प्रभावित हुए।
सरदारपुरा स्थित एक नमकीन की दुकान पर आशीष विद्यार्थी ने ना सिर्फ मिर्ची बड़े का स्वाद चखा बल्कि मोगर व मावें की कचैरी के अलावा लहसुन के कोप्ते और प्याज की कचैरी का स्वाद भी लिया। बाॅलीवुड स्टार आशीष विद्यार्थी के नमकीन की दुकान पर पहुंचने की बात जब उनके प्रसंशकों को मिली तो दुकान के बाहर विद्यार्थी के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई।
आशीष विद्यार्थी ने शहर के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े का स्वाद चखने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए। कहा कि जोधपुर के मिर्ची बड़े के बारे में अब तक सुना ही था लेकिन इसका स्वाद चखने के बाद मुम्बई के वडा पाव का स्वाद भी भूल गया। वास्तव में जोधपुर शहर की शाही सब्जियां व दाल बाटी ही नहीं यहां के मिर्ची बड़े भी बड़े स्वादिष्ट है। उन्होनं कहा कि मिर्ची बड़ा भी इतना स्वादिष्ट कि खाए नहीं तो मन नहीं भरता। बाॅलीवुड स्टार के नमकीन की दुकान पर पहुंचने पर ना सिर्फ प्रसंशकों ने उनका स्वागत किया बल्कि दुकान संचालक लक्की प्रजापत ने भी आशीष विद्यार्थी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज