केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अगस्त को जबलपुर दौरे पर आ सकते हैं। मप्र भाजपा ने केंद्रीय मंत्री को महाकौशल के दौरे का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है। MP BJP के सूत्रों ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर जबलपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होना है। यहां गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर ने सुसाइड किया
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनी में पीजी कर रहीं जूनियर डॉक्टर सरस्वती (27) ने सुसाइड कर लिया है। सरस्वती मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली थीं। उनकी पीजी की पढ़ाई लगभग पूरी होने वाली थी। उनके दोस्तों के मुताबिक, वे प्रेग्नेंट थीं। पुलिस का कहना है कि पति UPSC की तैयारी कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है।