पहली तस्वीर में रिंकू और नीतीश हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में यश दयाल हैं
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया है। केकेआर को जीत के लिए आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन की दरकार थी, रिंकू ने अपनी पावर हिटिंग स्किल से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि रिंकू ने जिस गेंदबाज को पांच छक्के लगाए, वह उनके अच्छे दोस्त हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं यश दयाल। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों रणजी में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं। दो दिन पहले ही यश और रिंकू की इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई थी। तब यश ने रिंकू को बड़ा खिलाड़ी बताया था और अब रिंकू ने उन्हीं की गेंद पर पांच छक्के जड़ दिए।
Can’t forget, won’t forget. My brain is not letting me forget.
What a moment! #RinkuSingh #Rinku #LordRinkuSingh #GTvsKKR #KKR pic.twitter.com/SY1zE4wFD6
— Saty (@iamsatypandey) April 10, 2023